एटा में खाई में गिरी बाइक:भांजी की शादी में भात पहनाने जा रहे थे दो भाई, दोनो घायल; एक की हालत नाजुक

May 7, 2025 - 11:00
 0
एटा में खाई में गिरी बाइक:भांजी की शादी में भात पहनाने जा रहे थे दो भाई, दोनो घायल; एक की हालत नाजुक
एटा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के रामनगर के पास मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवक सड़क पर अचानक आए एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक से नियंत्रण खो बैठे और खाई में गिर पड़े। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक देवेंद्र (25) और रूपेश (28) पुत्र लालाराम, थाना सिकंदरराऊ क्षेत्र के कपसिया गांव के रहने वाले हैं। दोनों अपनी भांजी की शादी में भात पहनाने उज्जेपुर जा रहे थे। जैसे ही रामनगर के पास पहुंचे, एक साइकिल सवार अचानक सामने आ गया। बाइक सवारों ने टक्कर से बचने की कोशिश की, लेकिन असंतुलित होकर बाइक खाई में गिर गई। राहगीरों ने रुककर दी पुलिस को सूचना हादसे के बाद राहगीरों ने घायल युवकों को सड़क किनारे पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज, एटा भेजा गया। एक की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज किया। लेकिन रूपेश की हालत चिंताजनक होने के चलते उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं देवेंद्र का इलाज एटा में ही जारी है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। जहां शादी की तैयारी चल रही थी, वहां अब चिंताजनक माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0