एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के बुढ़र्रा गांव में एक 14 वर्षीय किशोर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। मंगलवार दोपहर 3 बजे संदीप सिंह लोधी पुत्र सीताराम खेत से चारा लेने गया था। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन और ग्रामीण आसपास के जंगलों और खेतों में किशोर को खोजते रहे। जब कहीं नहीं मिला तो मारहरा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी एटा सदर संजय सिंह, सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और सीओ सकीट कृतिका सिंह ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से रात भर तलाशी अभियान चलाया। लापता किशोर के पिता ने बताया कि उनका बेटा या तो कहीं चला गया है या फिर किडनैपिंग का मामला हो सकता है। थाना प्रभारी केके लोधी ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है।