एटा में ट्रक ने युवक को कुचला:भाई के ढाबे से सामान लेने निकला था युवक, मधेपुरा गांव के पास हुआ हादसा

May 23, 2025 - 12:00
 0
एटा में ट्रक ने युवक को कुचला:भाई के ढाबे से सामान लेने निकला था युवक, मधेपुरा गांव के पास हुआ हादसा
एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। 26 वर्षीय युवक सोनू पुत्र अरविंद निवासी मुकुटपुर, थाना जलेसर, अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सोनू अपने भाई के ढाबे पर आया हुआ था और वहां से कुछ सामान लेने के लिए निकला था। जैसे ही वह राधे राधे ढाबे के समीप नेशनल हाईवे पार कर रहा था, तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया। मौके पर पहुंची पुलिस, शव मोर्चरी भेजा गया दुर्घटना की सूचना मिलते ही मलावन थाना प्रभारी रोहित राठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की मदद से मृतक का शव एटा जिला अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों में कोहराम, आरोपी वाहन की तलाश जारी युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। मलावन थाना प्रभारी रोहित राठी ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही टीम तत्काल मौके पर पहुंची। युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।” ​​​​​​​

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0