एटा में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास:युवक पर लगाया तमंचे के बल पर छेड़छाड़ का आरोप, SSP से की शिकायत

Jul 7, 2025 - 18:00
 0
एटा में नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास:युवक पर लगाया तमंचे के बल पर छेड़छाड़ का आरोप, SSP से की शिकायत
एटा जिले के बागवाला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय किशोरी ने गांव के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि बुधवार शाम को वह सरकारी नल पर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान गांव का रहने वाला प्रमोद पुत्र दिनेश वहां आ गया। आरोपी ने तमंचा दिखाकर किशोरी को जमीन पर गिराया और दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर उसके पिता और भाई मौके पर पहुंचे और उसे बचाया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। थाना स्तर पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता अपने परिजनों के साथ एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय पहुंची। एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। बागवाला थाना प्रभारी कपिल कुमार नैन ने कहा कि उन्हें प्रकरण की जानकारी नहीं थी। उन्होंने मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0