एटा के स्थित प्रेम-गंगा मैरिज होम में रविवार को एक शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया, जब दूल्हे की पहली पत्नी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। उसने अपने पति की दूसरी शादी रुकवा दी। पुलिस को देखते ही दूल्हा और उसके परिवार के लोग मौके से फरार हो गए। मंडप पर केवल शादी की रस्में पूरी कराने के लिए बैठे पंडित और नाई सहित कुछ रिश्तेदार ही बचे थे। शादी का मंडप सजा का सजा ही रह गया। फिलहाल, महिला ने कोतवाली नगर पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस फरार हुए पति और रिश्तेदारों की तलाश कर रही है। कासगंज के नगला किलौनी निवासी पीड़ित महिला प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार नगला थार मिरहची के रहने वाले प्रेमप्रकाश उर्फ पप्पू से हुई थी। उसने आरोप लगाया कि उसका पति अमरपुर में डॉक्टरी का काम करता है और आज दूसरी लड़की से शादी कर रहा था। प्रियंका ने बताया कि वह पुलिस को लेकर मौके पर पहुंची थी, जहां सभी भाग गए। केवल पंडित और लड़की पक्ष के कुछ लोग ही मौके पर रह गए। लड़की नगला बीच की रहने वाली बताई गई है। मामले पर जानकारी देते हुए चौकी इंचार्ज विपिन भाटी ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। उन्होंने कहा कि शिकायत पत्र थाना स्तर पर सौंपा गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।