एटा के शांति नगर में घरेलू विवाद के चलते एक 38 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका की पहचान रजनी (38) पत्नी सुमित के रूप में हुई है। वह एटा जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला शांति नगर की निवासी थी। परिजनों के अनुसार, रजनी ने बुधवार, 15 अक्टूबर को घरेलू विवाद के बाद जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस शाम करीब 6 बजे मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। थाना कोतवाली नगर प्रभारी शंभू नाथ ने बताया कि रजनी ने घरेलू विवाद के कारण जहर खाया था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि सूचना के बाद पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।