एटा के नन्नूमल चौराहे पर दो वाहनों की टक्कर के बाद जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, एक अधिवक्ता अपनी कार से घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार से एक स्कूटी को टक्कर लग गई। इसके बाद स्कूटी सवार युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। आधा दर्जन युवकों ने अधिवक्ता को घेरकर लात-घूंसों और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों को भी युवकों ने नहीं छोड़ा। इस घटना से चौराहे पर जाम की स्थिति बन गई। लोगों में भय का माहौल फैल गया। घटना स्थल के पास ही पुलिस मौजूद थी, लेकिन समय पर नहीं पहुंची। इससे शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी थाना प्रभारी कोतवाली नगर अमित कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मारपीट करने वाले युवकों की पहचान और उनके निवास स्थान के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।