एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नगला अनी में एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में लटका मिला। मृतका की पहचान रिंकी (30) के रूप में हुई, जिसकी शादी वर्ष 2021 में रवि से हुई थी। सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी सिटी अमित राय ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। जांच में फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीमें भी लगाई गई हैं। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। मायके पक्ष ने पति, सास, ससुर और नंद पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मृतका के भाई ने बताया कि उन्हें गांव से घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने अधिक दहेज की मांग को लेकर उनकी बहन की हत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना प्रभारी आर के सिंह के अनुसार, प्राप्त शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।