एटा में विस्फोटक से धमाका:6 दुकानें क्षतिग्रस्त, आसपास के मकानों में दरारें; लाखों का नुकसान

Sep 11, 2025 - 09:00
 0
एटा में विस्फोटक से धमाका:6 दुकानें क्षतिग्रस्त, आसपास के मकानों में दरारें; लाखों का नुकसान
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के धूमरी चौकी क्षेत्र की एक मार्केट में रखे विस्फोटक में जोरदार धमाका हुआ। धमाके से पूरी बिल्डिंग धराशाई हो गई और दुकानों से आग की लपटें निकलने लगीं। स्थानीय लोगों और पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू न पाने के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। धमाके से लगी आग इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानें भी चपेट में आ गईं। इस हादसे में 6 दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुकानों के लेंटर और दीवारें फट गईं। आसपास के कई मकानों में दरारें आ गईं। घटना देर रात की होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। ऋषभ गुप्ता की पाइप की गोदाम जलकर राख हो गई। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस मार्केट के मालिक घनश्याम से पूछताछ कर रही है। विस्फोटक कैसे और किसने रखा, इसकी जांच जारी है। तस्वीरें देखिए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0