एटा जिले की अलीगंज नगर पालिका में बिजली घर के पास सड़क पर गंदा पानी जमा है। इस समस्या के कारण हजारों स्कूली बच्चे और स्थानीय निवासी प्रतिदिन इसी दूषित पानी से निकलने को मजबूर हैं। एक साल से बनी इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए स्कूल संचालकों और स्थानीय दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। अलीगंज के मोहल्ला राधाकृष्ण स्थित यह सड़क पिछले एक वर्ष से लगातार गंदे पानी से भरी रहती है, चाहे बरसात हो या न हो। जलजमाव के कारण स्कूली बच्चे अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं, और स्कूली वाहन भी फंस जाते हैं। सड़क पर पानी भरे होने से आसपास के दुकानदारों का व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। आर.डी. इंटर कॉलेज अलीगंज, पी.डी.एस. हायर सेकेंडरी स्कूल, भूतपूर्व अर्द्ध कल्याण कैंटीन संचालक और एस.एन. किड्स केयर पब्लिक स्कूल के स्टाफ सहित स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता के नाम तहसीलदार संजय सिंह को लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि आई.जी.आर.एस. के माध्यम से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। पी.डी.एस. सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि मोहल्ला राधाकृष्ण में उनके विद्यालय सहित कई अन्य स्कूल हैं, जहां जलजमाव के कारण शहर की आधी आबादी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधानाचार्य सुधा, मुकेश कुमार, यश यादव, अनूप और सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल थे।