एडीआरएम ने मथुरा जंक्शन का किया निरीक्षण:सुरक्षा और सफाई को लेकर दिए निर्देश

May 9, 2025 - 20:00
 0
एडीआरएम ने मथुरा जंक्शन का किया निरीक्षण:सुरक्षा और सफाई को लेकर दिए निर्देश
मथुरा जंक्शन पर शुक्रवार को एडीआरएम प्रणव कुमार ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो समेत अन्य प्लेटफॉर्म की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी व जवान मौजूद रहे। एडीआरएम ने सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही रेलवे अधिकारियों को साफ-सफाई के लिए भी निर्देश जारी किए। एडीआरएम ने जंक्शन पर स्थापित विभिन्न पटलों का भी निरीक्षण किया और उनके बारे में जानकारी ली। मथुरा जंक्शन निदेशक एनपी सिंह ने निरीक्षण की पुष्टि की। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव को लेकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है सभी ट्रेनों की बस तू चेकिंग की जा रही है आने जाने वाले यात्रियों को चेक किया जा रहा है संयुक्त वस्तु एवं यात्रियों की तलाशी ली जा रही है जिससे कोई भी घटना सामने ना आए। जीआरपी और आफ संयुक्त रूप से लगातार सुरक्षा को मजबूत घेरे के साथ लगे हुए हैं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0