एनएच-343 खस्ताहाल, सेमरसोत से प्रतापपुर जा रहे भारी वाहनों पर रोक

Apr 28, 2025 - 05:00
 0
एनएच-343 खस्ताहाल, सेमरसोत से प्रतापपुर जा रहे भारी वाहनों पर रोक
भास्कर न्यूज | बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-343 की जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सेमरसोत से प्रतापपुर जाने वाले सड़क मार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी बलरामपुर ने आदेश जारी कर कहा है कि सेमरसोत से डुमरखोला और डुमरखोला से सेमरसोत तक के मार्ग पर अब भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस निर्णय का उद्देश्य सड़क को और अधिक खराब ​होने से रोकना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह प्रतिबंध तहसीलदार व कार्यपालिक दण्डाधिकारी डौरा-कोचली से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर लगाया गया है। समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। प्रशासन ने कहा यह प्रतिबंध आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। सड़क की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था होने तक भारी मालवाहक वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा। एनएच पर जगह-जगह गड्ढे बढ़ा रहे परेशानी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0