उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित है। प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के आह्वान पर जिलाध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि 5 जून 2025 तक मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में म्युचुअल स्थानांतरण की व्यवस्था, EPF, ग्रेड पे और डीए का निर्धारण शामिल हैं। साथ ही NTEP कर्मचारियों को लॉयल्टी बोनस और आरसीएच कंप्यूटर ऑपरेटरों का जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजन भी मांगा गया है। कर्मचारी एचआर लाभ, स्वास्थ्य बीमा और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी चाहते हैं। जिलाध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन देने के दौरान जिला महामंत्री डॉ. रमलखन गुप्ता, अनुज, अनुराग, स्टाफ नर्स रुचि और अरविंद मिश्रा सहित अन्य संविदा कर्मचारी मौजूद थे।