एनीमिया से जंग की शुरुआत:6 माह से 5 साल तक के बच्चों को मिलेगी आयरन सिरप, सप्ताह में 2 बार होगी खुराक

Jul 9, 2025 - 12:00
 0
एनीमिया से जंग की शुरुआत:6 माह से 5 साल तक के बच्चों को मिलेगी आयरन सिरप, सप्ताह में 2 बार होगी खुराक
एनीमिया की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नई पहल की है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार प्रदेश में 5 वर्ष से कम उम्र के हर तीन में से दो बच्चे एनीमिया से पीड़ित हैं। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार बनियान ने बताया कि यह अभियान 9 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को 50 मिली आयरन फोलिक एसिड सिरप की एक बोतल दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की नई योजना के तहत बच्चों को हर बुधवार और शनिवार को 1 मिली सिरप की खुराक दी जाएगी। अभिभावकों को भी इस संबंध में आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। जिन बच्चों को पिछले 6 माह में सिरप दिया गया है, उन्हें नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सिरप मिलेगा। प्रदेश में महिलाओं और किशोरियों में भी एनीमिया की दर अधिक है। इसे देखते हुए प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निर्देश पर एनीमिया मुक्त भारत टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स ने निर्णय लिया है कि आयरन सिरप का वितरण विटामिन ए कार्यक्रम के साथ साल में दो बार किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिया है कि एनीमिया के लक्षण वाले बच्चों का तत्काल उपचार किया जाए। VHIR रजिस्टर में सभी लक्षित बच्चों की सूची अपडेट कर शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0