एपल का एनुअल इवेंट WWDC2025 थोड़ी देर शुरू:नए नाम और इंटरफेस के साथ आएगा iOS और एप्स में भी दिखेंगे चेंजेस

Jun 9, 2025 - 23:00
 0
एपल का एनुअल इवेंट WWDC2025 थोड़ी देर शुरू:नए नाम और इंटरफेस के साथ आएगा iOS और एप्स में भी दिखेंगे चेंजेस
टेक कंपनी एपल का साल का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2025) आज (9 जून) से कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में शुरू हो गया है। 13 जून तक चलने वाले इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब, ऑफिशियल वेबसाइट और एपल एप पर देख सकेंगे। इवेंट की शुरुआत एपल CEO टिम कुक करेंगे। इवेंट में कंपनी इस बार अपने सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा करेगी। हाल ही में एपल ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर एपल इंटेलिजेंस पेश किया था, जिसके धीमा होने और लिमिटेड फीचर्स के कारण कंपनी की काफी आलोचना हुई। अब उम्मीद है कंपनी यूजर्स की शिकायतें को दूर करेगी। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर अब तक बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इससे जुड़े कई लीक सामने आ चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0