फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना एआरटीओ ऑफिस के सामने इटावा-बरेली हाईवे पर हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह हादसा विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र में हुआ। एम्बुलेंस ने पीछे से बाइक में टक्कर मारी, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल लोहिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। एम्बुलेंस और बाइक की भिड़ंत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इस घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।