एम्बुलेंस ने बाइक में मारी टक्कर:उन्नाव के युवक की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर

Aug 2, 2025 - 00:00
 0
एम्बुलेंस ने बाइक में मारी टक्कर:उन्नाव के युवक की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव के पास शुक्रवार की देर शाम एक निजी अस्पताल की तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक आशीष पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। 30 वर्षीय आशीष उन्नाव जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए मोहनलालगंज सीएचसी भेजा। वहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाली एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया गया है। घायल युवक को इलाज के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0