सोनभद्र में एलआईसी के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एलयूसीसी बैंक का एजेंट अंबिका प्रसाद जायसवाल लोगों से एलआईसी की फर्जी पॉलिसी बांड और रसीदें देकर पैसे ऐंठता रहा। मामला तब उजागर हुआ जब सुनीता सिंह ने 2 जुलाई को अनपरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। सुनीता ने बताया कि अंबिका प्रसाद ने उनसे 70 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपी ने फर्जी दस्तावेज, पास बुक और डिपोजिट बांड बनाकर उनसे पैसे लिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया एलयूसीसी बैंक 2022 में बंद हो गया था। इसके बावजूद आरोपी लोगों से पैसे लेता रहा। जब पीड़ितों ने पैसों की मांग की तो उन्हें धमकियां दी गईं।पुलिस के अनुसार अंबिका जायसवाल, निवासी डिबूलगंज, पर आरोप है कि उसने कई लोगों से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में निवेश कराने के नाम पर मोटी रकम ली और उसे एलयूसीसी (LUCC) में जमा करवा दिया। समय पूरा होने के बाद जब ग्राहकों ने अपनी जमा राशि लौटाने की मांग की, तो आरोपी ने टालमटोल करना शुरू कर दिया और रकम वापस करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, ग्राहकों के बांड भी हड़प लिए। आरोपी ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। एजेंट बनने के बाद आरोपी की संपत्ति में भारी वृद्धि हुई। उसने अपने ससुराल में कई जमीनें खरीदीं और 2024 में डिबुलगंज में आलीशान मकान बनवाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले मे धारा 316(5), 318(4), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।