एलडीए अनंत नगर योजना में फिर खुले भूखंड:637 प्लॉट के लिए 12 जनवरी तक आवेदन, लॉटरी से होगा आवंटन

Dec 20, 2025 - 01:00
 0
एलडीए अनंत नगर योजना में फिर खुले भूखंड:637 प्लॉट के लिए 12 जनवरी तक आवेदन, लॉटरी से होगा आवंटन
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना में एक बार फिर भूखंडों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। तीसरे चरण में 637 भूखंडों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक लोग 20 दिसंबर से 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। भूखंडों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। एलडीए इससे पहले दो चरणों में 666 भूखंडों का पंजीकरण कर चुका है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के मुताबिक, इस चरण में 450 वर्गमीटर के 41, 288 वर्गमीटर के 224, 200 वर्गमीटर के 225, 162 वर्गमीटर के 90 और 112.5 वर्गमीटर के 57 भूखंड शामिल हैं। 785 एकड़ में विकसित हो रही है योजना अनंत नगर योजना को करीब 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा है। यहां लगभग डेढ़ लाख लोगों के बसने की योजना है। कॉलोनी को ग्रिड पैटर्न पर विकसित किया जा रहा है, जहां चौड़ी सड़कें होंगी और बिजली की आपूर्ति के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग की जा रही है। एजुकेशन सिटी और ग्रीन बेल्ट योजना में बड़े हिस्से में एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी। इसके साथ ही 130 एकड़ में पार्क और ग्रीन बेल्ट बनाई जाएगी, जिससे यह इलाका पर्यावरण के अनुकूल और हरित रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0