एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान और UAE के बीच खेला जाएगा। मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8:00 बजे शुरू होगा। आज का मैच जीतने वाली टीम ग्रुप ए से सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेगी, जबकि हारने वाली टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो जाएगी। दोनों टीमों ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं और एक-एक जीते हैं। दोनों को भारत ने हराया है। हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के कारण पाकिस्तान के खेलने पर संदेह की स्थिति है। अब तक पाक को नहीं हरा सका है यूएई टी-20 इंटरनेशनल में इन दोनों ही टीमों की आखिरी भिड़ंत हाल ही में टी-20 ट्राई सीरीज के दौरान हुई थी, जहां पाकिस्तान ने 171 रनों का स्कोर डिफेंड करते हुए यूएई को 31 रनों से हराया था। दोनों के बीच अब तक कुल 3 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें तीनों बार पाकिस्तान को जीत मिली है। सईम अयूब पर होंगी सबकी निगाहें
पाकिस्तान की टीम से सईम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस और शाहीन अफरीदी स्टार प्लेयर हो सकते हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेंगी। टीम के लिए टूर्नामेंट में मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा रन और सईम अयूब ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। कप्तान वसीम से फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
यूएई की टीम से मोहम्मद वसीम, अलीशान शराफू, हैदर अली, और जुनैद सिद्दकी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खीच सकते हैं। कप्तान वसीम टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। टीम को उनसे आज भी उम्मीद होगी। जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI दुबई में 98वां टी-20 इंटरनेशनल खेला जाएगा
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 97 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें से 50 मैच चेज और 47 रन डिफेंड करने वाली टीमों ने जीते हैं। दुबई के मैदान पर आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका और हांगकांग के बीच खेला गया था जो कि श्रीलंकन टीम ने 18.5 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीता। इस मैच में 38.5 ओवर के खेल में कुल 302 रन बने और 10 विकेट गिरे।