एशिया कप- भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया:58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच

Sep 11, 2025 - 07:00
 0
एशिया कप- भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया:58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच
वर्ल्ड चैंपियन भारत ने एशिया कप क्रिकेट के अपने पहले मैच में UAE को 9 विकेट से हरा दिया। वैसे तो टी-20 मैच 240 गेंदों का होता है लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 106 गेंदों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाले भारत ने 13.1 ओवर में यानी 79 गेंदों में UAE को 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद सिर्फ 4.3 ओवर (27 गेंद) में टारगेट हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा के गगनचुंबी छक्के के शुरू हुई यह चेज 5वें ओवर में शुभमन गिल के चौके के साथ पूरी हुई। भारतीय बैटर्स ने 46 रन बाउंड्री के जरिए बनाए। UAE की पारी में 7 रन देकर 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई UAE की पारी UAE के ओपनर्स आलिशान शराफु (22 रन) और कप्तान मोहम्मद वसीम (19 रन) ने पहले विकेट की पार्टनरशिप में 26 रन जोड़ लिए थे। लगा कि टीम भारत को ठीक-ठाक टारगेट दे सकती है। लेकिन बुमराह की गेंद पर शराफु के बोल्ड होने के बाद UAE के लिए कुछ भी अच्छा नहीं बीता। टीम ने अगले 31 रन जोड़ने में सभी 10 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक विकेट मिला। UAE के लिए दोनों ओपनर्स को छोड़ कोई भी अन्य बल्लेबाज डबल डिजिट में भी नहीं पहुंच सका। कुलदीप ने एक ओवर में लिए तीन विकेट UAE की पारी में कुलदीप यादव का एक ओवर गेंम चेंजर साबित हुए। उन्होंने पारी के 9वें ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके। कुलदीप ने पहली बॉल पर राहुल चोपड़ा (3 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। फिर चौथी बॉल पर कप्तान मुहम्मद वसीम को LBW कर दिया। इतना ही नहीं, आखिरी बॉल पर हर्षित कौशिक को बोल्ड कर दिया। भारतीय बैटर्स ने हर ओवर में 10 से ज्यादा रन बनाए 58 रन के चेज में भारतीय ओपनर्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। अभिषेक ने नई बॉल से पहला ओवर डालने आए हैदर अली की पहली बॉल पर खड़े-खड़े छक्का लगाया और दूसरी बॉल को एक्स्ट्रा कवर बाउंड्री के बाहर पहुंचाया। दूसरे ओवर में शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और मोहम्मद राहिद की दूसरी बॉल पर चौका और छठी बॉल पर छक्का लगाया। तीसरे ओवर में अभिषेक ने लगातार दो बॉल पर एक चौका और एक छक्का लगाया। हालांकि वे चौथे ओवर की 5वीं बॉल पर छक्का मारकर आउट हुए, फिर कप्तान सूर्या ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाया। 5वें ओवर की तीसरी बॉल पर गिल ने चौका लगाकर भारतीय टीम को 9 विकेट की जीत दिला दी। अभिषेक-गिल ने मिलकर 50 रन बनाए 58 रन के चेज में भारतीय ओपनर्स ने 50 रन का योगदान दिया। इनमें से 30 रन अभिषेक शर्मा ने और 20 रन शुभमन गिल ने बनाए। इन दोनों ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। एक छक्का कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लगाया। उन्होंने 7 रन बनाए। शेष 3 रन एक्स्ट्रा के जरिए आए। ग्रुप-ए के शिखर पर भारत इस जीत के साथ भारतीय टीम ने ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना ली है। टीम के पास पहली जीत के सहारे 2 अंक हैं। ​​​​आखिर में मैच का ब्रीफ स्कोर देखिए... ------------------------------------------------ IND Vs UAE मैच की यह खबर भी पढ़िए... भारत की गेंदें बाकी रहते हुए सबसे बड़ी जीत; कुलदीप की ओवर हैट्रिक; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स भारत ने एशिया कप 2025 में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने UAE को सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में 4.3 ओवर में ही एक विकेट खोकर 60 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने गेंदें बाकी रहते हुए अपनी सबसे बड़ी टी-20 जीत दर्ज की। UAE ने भारत के खिलाफ लोएस्ट टी-20 टोटल भी बनाया। कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट लेकर ओवर हैट्रिक पूरी की। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0