एशिया कप 2025 का नौवां मैच आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मैच रात 8:00 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में एक और बांग्लादेश ने दो मुकाबले खेले हैं। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया था। वहीं, बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी और दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग हराया। ऐसे में अफगान टीम जीतती है तो सुपर-4 में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने पर टीम के पास एक और मौका होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को सुपर-4 की रेस में बने रहना है तो आज का मैच जीतना ही होगा, हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ग्रुप-बी से श्रीलंका ने अगले राउंड में जगह बना ली है। अब तक 12 मैचों में आमने-सामने हुई हैं दोनों टीमें
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 फॉर्मेट में अब तक 12 मैच खेले गए हैं। इसमें अफगानिस्तान ने 7 बार जीत हासिल की है। वहीं, बांग्लादेश केवल 5 बार ही जीत पाया है। दोनों टीमों का एशिया कप में एक बार सामना हुआ है। 2022 में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। अटल ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ नाबाद 73 रन बनाए थे
अफगानिस्तान के लिए पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 73 रन बनाए थे। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 53 और मोहम्मद नबी ने 33 रन की पारी खेली थी। फजलहक फारुकी और गुलबदीन नाइब को 2-2 विकेट मिले। लिटन दास ने पहले मैच में अर्धशतक लगाया था
बांग्लादेश ने इस एशिया कप में दो मैच खेले हैं। कप्तान लिटन दास टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पहले मैच में 39 बॉल पर 59 रन बनाए थे। वहीं, बॉलिंग में तंजीम हसन साकिब टॉप हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI पूरे दिन मौसम काफी गर्म रहेगा
दिन भर काफी ते धूप और गर्मी रहेगी। सुबह से ही तापमान जल्दी बढ़ेगा। दोपहर के समय मौसम सबसे गर्म होगा। इस समय तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। शाम होते-होते तापमान कुछ कम होगा, लेकिन अब भी गर्मी बरकरार रहेगी, करीब 33-34°C तक। रात में भी तापमान लगभग 30-33°C के बीच होगा। यहां चेज करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते
अबू धाबी की पिच बॉलिंग फ्रैंडली मानी जाती है। यहां शुरुआत में तेज गेंदबाज कुछ स्विंग और अच्छी उछाल पा सकते हैं। मैच आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जा रही है, जिससे स्पिनर्स को मिडिल ओवर्स में फायदा हो सकता है। इस एशिया कप में यहां अब तक चार मैच खेले गए हैं। यहां अब तक कुल 72 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 30 और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 41 मैच जीते।