एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे, जिन्होंने तीन विकेट लिए। मैच के बाद दुबे ने कहा कि भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलने वाला हर मैच अहम होता है, किसी मुकाबले को ‘वार्म अप’ नहीं कहा जा सकता। जब उनसे रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर सवाल किया गया, तो दुबे ने साफ कहा,'हम भारत के लिए खेलते हैं, तो कोई भी मैच वार्म अप नहीं होता। हर मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है। लंबे समय बाद खेलना अच्छा लगा और हम हर बार मैदान पर पूरे जुनून के साथ उतरते हैं।' कप्तान-कोच ने दिया भरोसा
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवम दुबे ने बताया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने उन्हें पहले ही विश्वास दिलाया था कि उन्हें गेंदबाजी का मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा,'मेरे बॉलिंग कोच (मॉर्न मॉर्कल) ने मुझे कुछ खास चीजों पर काम करने को कहा था। मैंने अपनी स्लोअर गेंद और रन-अप पर मेहनत की। इसका फायदा आज मैदान पर मिला। जब देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अलग ही संतोष मिलता है।' हार्दिक पांड्या मेरे लिए भाई की तरह
शिवम से जब उनके साथी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ तुलना और रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,'हार्दिक मेरे लिए भाई की तरह हैं। उनके पास बहुत अनुभव है, और मैं उनसे जितना हो सके सीखने की कोशिश करता हूं। मैं तुलना के बारे में नहीं सोचता, मेरा लक्ष्य है कि मैं कुछ नया सीखूं और बेहतर बनूं।' पिच धीमी थी और गेंद रुक रही थी
शिवम ने पिच की स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा,'पिच थोड़ी धीमी थी और गेंद रुक रही थी। अभी इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ है। आने वाले मैचों में यह पिच स्पिनरों के लिए और बेहतर होगी। यह हमारे लिए अच्छा है।' ______________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... एशिया कप- भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया:58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच वर्ल्ड चैंपियन भारत ने एशिया कप क्रिकेट के अपने पहले मैच में UAE को 9 विकेट से हरा दिया। वैसे तो टी-20 मैच 240 गेंदों का होता है लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 106 गेंदों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। पूरी खबर