ओलिंपियन अनीश भनवाला ने शिमकेंट, कज़ाकिस्तान में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में बुधवार को 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत अब तक कुल 74 मेडल (39 गोल्ड, 18 सिल्वर, 17 ब्रॉन्ज) के साथ टॉप पर बना हुआ है। 22 साल के अनीश ने फाइनल में 35 का स्कोर किया, लेकिन चीन के सू लियानबोफान ने 36 का स्कोर करके गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ वर्ल्ड जूनियर और एशियन चैंपियनशिप जूनियर रिकॉर्ड भी बना दिया। अनीश ने आदर्श सिंह और नीरज कुमार के साथ मिलकर टीम इवेंट में 1738 के कुल स्कोर के साथ सिल्वर मेडल भी हासिल किया। आदर्श ने क्वालिफिकेशन में 585 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे। नीरज ने क्वालिफिकेशन में 570 अंक के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था नीरज ने क्वालिफिकेशन में 570 अंक प्राप्त किए। फाइनल में अनीश चौथी सीरीज तक बढ़त में थे, जहां उन्होंने कुल 20 में से 2 निशाने चूके। पांचवीं सीरीज में सू ने परफेक्ट 5 मारते हुए स्कोर बराबर कर लिया, जबकि अनीश का एक निशाना चूक गया। इसके बाद की दो सीरीज में भी अनिश ने एक-एक निशाना चूका जिससे सू को एक अंक की बढ़त मिल गई। अंतिम सीरीज में अनीश ने पहले शूट करते हुए परफेक्ट 5 मारे और दबाव बनाया, लेकिन सू ने संयम बनाए रखा और परफेक्ट 5 मारते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जूनियर ट्रैप मिक्स्ड इवेंट में सिल्वर मेडल
जूनियर मिक्स्ड टीम ट्रैप इवेंट में आर्यवंश त्यागी और भाव्या त्रिपाठी की जोड़ी को कजाकिस्तान की निकिता मोइसेयेव और एलेओनोरा इब्रागिमोवा से गोल्ड मेडल मुकाबले में 37-38 से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। 50 मीटर पिस्टल में टीम सिल्वर मेडल
वहीं, 50 मीटर पिस्टल इवेंट में योगेश कुमार, अमनप्रीत सिंह, रविंदर सिंह ने सिल्वर मेडल दिलाया। योगेश ने 548, अमनप्रीत ने 543 और रविंदर सिंह ने 542 का स्कोर किया। जबकि 50 मीटर पिस्टल जूनियर में टीम को गोल्ड मेडल मिला। अभिनव चौधरी ने 541, उमेश चौधरी ने 529 और मुकेश नेलावली ने 523 का स्कोर कर टीम को गोल्ड दिलाया।
______________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से: नॉर्थ जोन का सामना ईस्ट जोन से, सेंट्रल जोन से भिड़ेगा नॉर्थ-ईस्ट, बेंगलुरु में खेले जाएंगे मुकाबले दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज आज से बेंगलुरु में होगा। टूर्नामेंट इस साल जोनल फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। आज से दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। पहला क्वार्टर-फाइनल नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच होगा। जबकि दूसरा सेंट्रल जोन और नॉर्थ-ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। दोनों मुकाबले BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बेंगलुरु के दो अलग-अलग ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे। पूरी खबर