एसएसपी ने ली परेड की सलामी:नए रिक्रूट आरक्षियों को दिए निर्देश, पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

Jun 20, 2025 - 12:00
 0
एसएसपी ने ली परेड की सलामी:नए रिक्रूट आरक्षियों को दिए निर्देश, पुलिस लाइन का किया निरीक्षण
बदायूं में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली। सीओ उझानी/लाइन डॉ. देवेन्द्र कुमार ने परेड का संचालन किया। एसएसपी ने टोलीवार पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई। इसके साथ ही सम्पूर्ण ड्रिल की कार्यवाही भी करवाई। पुलिस लाइन में जेटीसी प्रशिक्षण के लिए आए नवनियुक्त रिक्रूट आरक्षियों को शुभकामनाएं दी गईं। एसएसपी ने परेड के बाद पुलिस लाइन का व्यापक निरीक्षण किया। इसमें क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, गार्डरूम, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय और अन्य विभाग शामिल थे। पहले दो तस्वीरें देखिए... भोजनालय का निरीक्षण रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण को देखते हुए जेटीसी/आरटीसी बैरक, स्कूल, अस्पताल, सैलून और भोजनालय का निरीक्षण किया गया। व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीओ बिल्सी संजीव कुमार, ट्रेनी सीओ गौरव उपाध्याय, आरआई इन्द्रजीत सिंह और आरटीसी प्रभारी राजेन्द्र सिंह पुण्डीर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0