एसटीएफ ने माफिया अशरफ के गुर्गे को पकड़ा:बरेली पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है

Dec 10, 2025 - 22:00
 0
एसटीएफ ने माफिया अशरफ के गुर्गे को पकड़ा:बरेली पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है
यूपी एसटीएफ की प्रयागराज यूनिट ने बुधवार को मृतक माफिया अशरफ के सहयोगी बदमाश अफसार अहमद को गिरफ्तार किया है। बरेली पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पूछताछ में अफसार ने माफिया अशरफ के नेटवर्क को संचालित करने में सक्रिय भूमिका निभाने की बात कबूल की है। एसटीएफ को अफसार अहमद के बारे में जानकारी मिली थी कि वह नई दिल्ली में अपनी पहचान छिपाकर रह रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद, प्रयागराज यूनिट की टीम ने बुधवार को अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के कालका रोड स्थित सपना स्टैंड के पास से उसे दबोच लिया। अफसार अहमद मूल रूप से प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना इलाके के सल्लाहपुर का निवासी है। उस पर बरेली के बिथरी चैनपुर थाने में कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इन धाराओं में 147, 384, 506, 201, 120बी, 195ए, 34, 119 भादवि, पीसी एक्ट, कारागार अधिनियम और सीएलए एक्ट शामिल हैं। एसटीएफ की पूछताछ में अफसार ने बताया कि बरेली जेल में बंद रहने के दौरान वह अशरफ से नियमित रूप से मिलता था। वह अपनी आईडी पर अजहर, लल्ला गद्दी, गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान जैसे सहयोगियों को भी जेल में अशरफ से मिलवाने ले जाता था। इसी दौरान अशरफ जेल से गवाहों पर हमले और उन्हें धमकाने की योजनाएं बनाता था, जिनमें अफसार सहयोग करता था। इन्हीं आपराधिक गतिविधियों के कारण उसके खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। एसटीएफ टीम बुधवार देर शाम बदमाश अफसार को लेकर प्रयागराज पहुंची। एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, जांच और पूछताछ की कार्यवाही पूरी होने के बाद उसे जल्द ही बरेली कोर्ट में पेश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0