प्रतापगढ़ में पट्टी बार एसोसिएशन ने एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर जिला अधिकारी को तीन दिन का समय दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि समय सीमा में एसडीएम को नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बार एसोसिएशन के सदस्य सुरेश चंद्र शर्मा ने एसडीएम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम और तहसीलदार हर मामले में पैसों की मांग करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इन अधिकारियों के साथ काम नहीं करेंगे। बोले- तानाशाही की जा रही
अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि उनकी इच्छा के बिना तहसील का कामकाज नहीं चल सकता। उन्होंने प्रतापगढ़ डीएम और एसडीएम की कथित तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है। इस विरोध प्रदर्शन में वाजिद अली, चंदन सिंह, शैलेंद्र तिवारी, मनीष कुमार तिवारी, आशीष तिवारी, उमेश तिवारी, राजकुमार वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, दिनेश प्रताप सिंह, विकास तिवारी, अनुराग सिंह, रणविजय सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।