'ऐश्वर्या और सलमान में बहुत प्यार था':एक्स कपल के रिश्ते पर बोले म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार

Oct 9, 2025 - 15:00
 0
'ऐश्वर्या और सलमान में बहुत प्यार था':एक्स कपल के रिश्ते पर बोले म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार
म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने हाल ही में फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ अपने झगड़े पर खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि जब ऐश्वर्या और सलमान के झगड़े की खबरें आई थीं, तो उन्हें बहुत बुरा लगता था। विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में जब दरबार से पूछा गया कि क्या सलमान को "देवदास" में इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि उनका ऐश्वर्या के साथ पुराना रिलेशन था, तो दरबार ने कहा, “यह सब मीडिया में पहले ही छप चुका था। हमें भी मीडिया के जरिए ही पता चलता था। हमें अंदर से बुरा लगता था कि दोनों इतने अच्छे दोस्त हैं, दोनों में इतना प्यार है। फिर क्यों लड़ रहे हैं?" दरबार ने आगे कहा, ऐश्वर्या राय भी बहुत अच्छी हैं और सलमान भी बहुत अच्छे इंसान हैं। दोनों को देखकर अच्छा लगता था। जब लड़ते थे तो हमें बुरा लगता था। फिर धीरे-धीरे दोनों अलग हो गए। आज भी हमें बहुत बुरा लगता है। अब उन पुरानी बातों को दोहराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “आज ऐश्वर्या किसी और की पत्नी बन चुकी हैं। सलमान खुद भी इसके बारे में कभी बात नहीं करते। वह काफी समझदार हैं और ऐश्वर्या कोई मामूली इंसान नहीं हैं, वह अमिताभ बच्चन की बहू हैं।” वहीं, दरबार ने भंसाली को लेकर यह भी कहा, "जब मुझे काम की जरूरत थी, भंसाली ने मुझे 'हम दिल दे चुके सनम' दिया। जब उन्हें मेरी जरूरत थी, मैं सब छोड़कर उनके लिए काम करने गया। आखिरकार, वह इंडस्ट्री में मेरे गॉडफादर थे। मेरा दिल कहता है कि उनके और सलमान के रिश्ते तब बिगड़े जब उन्होंने 'देवदास' में शाहरुख को लिया। सलमान ने 'खामोशी' फ्लॉप होने के बावजूद भंसाली का सपोर्ट किया। यह तो साफ है कि अगर मैं तुम्हारी दो बार मदद करूं और तीसरी बार तुम मेरे राइवल को फिल्म में ले आओ, तो मुझे बुरा लगेगा।" दरअसल, एक वक्त था जब संजय लीला भंसाली और इस्माइल दरबार की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे शानदार जोड़ी माना जाता था। दोनों ने मिलकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया था। इन फिल्मों में इस्माइल दरबार का म्यूजिक भंसाली की फिल्मों की पहचान बन गया था। लेकिन वक्त के साथ दोनों के रिश्ते बिगड़ गए। हाल ही में इस्माइल दरबार ने बताया कि भंसाली अब अहंकारी हो गए हैं और अगर उन्हें 100 करोड़ रुपए भी मिलें, तो भी वह उनके साथ काम नहीं करेंगे। दरअसल, दोनों के रिश्ते तब बिगड़े जब ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के म्यूजिक को लेकर मीडिया में एक खबर आई, जिसका श्रेय उन्हें दिया गया। भंसाली को लगा कि यह खबर दरबार ने फैलाई है। इसके बाद भंसाली ने उन्हें ऑफिस बुलाकर सवाल किए, जिससे दरबार को अपमान महसूस हुआ। दरबार ने कहा, “मैंने खुद ‘हीरामंडी’ छोड़ दी क्योंकि मुझे लगा कि वह मुझे निकालने वाले थे।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0