सीतापुर के कोतवाली मिश्रिख क्षेत्र के ग्राम रौसिंगपुर में मंगलवार देर शाम करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक विजय त्रिपाठी (40) वर्ष पुत्र कृष्ण चंद्र बीते लगभग 15 वर्षों से अपने गांव से करीब दो किलोमीटर दूर कल्ली चौराहे के पास सिधौली रोड के किनारे अपने खेत में बनी झोपड़ी में रह रहे थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम विजय अपने ऑटो को चार्जिंग में लगा रहे थे, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए। हादसे के दौरान मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह अचेत हो चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद विजय को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विजय त्रिपाठी अविवाहित थे। वह छह भाइयों में पांचवें नंबर पर थे। विजय ऑटो चलाकर जीविकोपार्जन करते थे, जबकि उनके अन्य भाई अपने पैतृक गांव रौसिंगपुर में रहते हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता और भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।