ऑनलाइन प्रोडक्ट प्रमोशन के नाम पर 12 लाख की ठगी:हापुड़ में युवक को घर बैठे कमीशन का झांसा देकर फंसाया

Nov 28, 2025 - 15:00
 0
ऑनलाइन प्रोडक्ट प्रमोशन के नाम पर 12 लाख की ठगी:हापुड़ में युवक को घर बैठे कमीशन का झांसा देकर फंसाया
कोतवाली देहात क्षेत्र में एक युवक से ऑनलाइन प्रोडक्ट प्रमोशन के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की गई है। साइबर अपराधियों ने, जिसमें एक महिला ठग भी शामिल थी, युवक को घर बैठे कमीशन का झांसा दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला भगवानपुरी निवासी संदीप सिंघल ने पुलिस को बताया कि 15 फरवरी 2025 को उन्हें एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज मिला। मैसेज भेजने वाली युवती ने अपना नाम भव्या बताया और खुद को हैदराबाद स्थित 'शिप बीरो लिमिटेड' कंपनी का एजेंट बताया। उसने दावा किया कि कंपनी ऑनलाइन व्यापारियों के उत्पादों का प्रचार करवाती है और घर बैठे यह काम करने पर अच्छा कमीशन देती है। ठगों ने शुरुआत में छोटी रकम का लाभ देकर संदीप का भरोसा जीता। संदीप के अनुसार, उन्हें रोजाना 30 टास्क पूरे करने होते थे, जिसके बदले उनके 'वर्किंग अकाउंट' में 10 हजार रुपये जमा दिखते थे। टास्क पूरा होने पर मूल राशि और कमीशन वापस भी मिल जाता था। इस तरीके से ठगों ने पीड़ित को अपने जाल में फंसाया। बाद में ठगों ने एक नई स्कीम का लालच देकर संदीप से 1 लाख रुपये जमा करवाए। स्कीम एक्टिव होने के बाद उनके 'वर्किंग अकाउंट' का बैलेंस अचानक माइनस में दिखने लगा। बैलेंस भरने और 'अवॉर्ड अनलॉक' करने के बहाने आरोपियों ने संदीप से किश्तों में लगभग 12 लाख रुपये और ठग लिए। जब ठगों ने 'सिक्योरिटी डिपॉजिट' के नाम पर अतिरिक्त रकम मांगनी शुरू की, तो संदीप को शक हुआ। उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन ठगों ने तुरंत उन्हें ब्लॉक कर दिया। इसके बाद संदीप को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी नजीर खान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0