कृष्णा नगर में रविवार को भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा इन्द्रलोक कॉलोनी से शुरू होकर भारत माता मंदिर तक गई। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद नरेन्द्र पाल, रत्न पाल सिंह, राहुल शर्मा, विनोद गौतम, राजीव मिश्रा, राकेश तिवारी, जे पी यादव, शाशंक श्रीवास्तव और शिव कुमार शुक्ला समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे। यात्रा के दौरान 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए। मंडल उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर सेना ने पहलगाम में मारी गई बहनों का बदला लिया है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को प्रणाम कर रहा है। पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सैनिकों का अभिनंदन कर रहा है।