ऑपरेशन सिंदूर:देश भर में घर घर सिंदूर पहुँचाने का भाजपा का कोई कार्यक्रम नहीं

May 30, 2025 - 22:00
 0
ऑपरेशन सिंदूर:देश भर में घर घर सिंदूर पहुँचाने का भाजपा का कोई कार्यक्रम नहीं
जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत घर-घर सिंदूर पहुंचाने की खबर को भाजपा ने गलत बताया है। दैनिक भास्कर ने 28 मई के अंक में घर-घर सिंदूर पहुंचाएगी भाजपा, 9 जून से शुरुआत, शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस खबर में लिखा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी के तहत भाजपा महिलाओं को सिंदूर बांटेगी। समाचार में भाजपा के आउटरीच प्रोग्राम के तहत किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों की भी विस्तृत जानकारी दी गई थी। भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 30 मई को लिखा कि दैनिक भास्कर में छपी यह खबर गलत है। भारतीय जनता पार्टी ने घर-घर सिंदूर बांटने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है। उधर, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिंदूर बांटने की खबर को आधारहीन बताया। उन्होंने कहा, ममता बनर्जी को अपने प्रदेश की बदहाली की चिंता करनी चाहिए, और देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बेतुकी बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल संप्रदायिकता की आग में जल रहा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बेरोज़गारों के पास रोज़गार नहीं है-ये ममता बनर्जी की प्राथमिकताएं होनी चाहिए। इस बीच, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने सिंदूर को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गुरुवार के बयान को अत्यंत निंदनीय करार दिया है। एक प्रेस कांन्फ्रेंस में पात्रा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे ममता बनर्जी के कथन पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि यह बयान खुद में ही शर्मनाक है। प्रधानमंत्री सबके सेवक हैं, किसी के पिता तुल्य हैं, किसी के भाई हैं। इसमें भी कोई संदेह नहीं कि घुसपैठियों, रोहिंग्याओं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण देने का सबसे बड़ा काम अगर किसी ने किया है तो वह ममता बनर्जी ने किया है। उन सभी घुसपैठियों की चहेती अगर कोई नेता हैं, तो वह ममता ही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0