ओडिशा के अंगुल में आदिवासी महिला से गैंगरेप:जबरन अगवा कर जंगल ले गए आरोपी; 2 नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

Aug 7, 2025 - 22:00
 0
ओडिशा के अंगुल में आदिवासी महिला से गैंगरेप:जबरन अगवा कर जंगल ले गए आरोपी; 2 नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
ओडिशा के अंगुल जिले में एक आदिवासी महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार (4 अगस्त) को छेंदीपाड़ा थाना क्षेत्र में घने जंगल के पास हुई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर, दो मोबाइल फोन और घटनास्थल पर पहने गए कपड़े भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग हैं। सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और पीड़ित को हरसंभव मदद दी जा रही है। महिला बोली- ट्रैक्टर से 3 युवक आए, जबरन अगवा कर ले गए महिला ने बताया कि 4 अगस्त को वह अपने भांजे के साथ अस्पताल गई थीं। दोपहर करीब 3 बजे लौटते समय वे एक पेट्रोल पंप पर रुके। पेट्रोल भरवाने और खाना खाने के बाद महिला शौच के लिए पास के जंगल में गई। इसी दौरान तीन युवक ट्रैक्टर से पहुंचे और महिला को अकेला पाकर जबरन अगवा कर सुनसान इलाके में ले गए, जहां तीनों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग निकले। महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी बात बताई। 12 जुलाई- छात्रा ने आत्मदाह किया, आरोपी अरेस्ट ------------------------------------------------ मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें... 'जलती लड़की दरवाजे पर गिरी, बोली- भैया बचा लो', तीन अनजान लड़कों ने हाथ-पैर बांधकर जलाया 'मैं अपने घर में चाय पी रहा था। तभी एक लड़की भागते हुए घर की तरफ आई। वो जल रही थी। भागते-भागते वो दरवाजे पर आकर गिर गई। उसने पानी मांगा। बोली- भैया मुझे बचा लो। मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं। मैंने उस पर पानी डाला।' पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0