ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप:इंटरनेट पर फोटो डालने की धमकी भी दी थी; 8 आरोपी गिरफ्तार

Jun 17, 2025 - 13:00
 0
ओडिशा के गोपालपुर बीच पर छात्रा से गैंगरेप:इंटरनेट पर फोटो डालने की धमकी भी दी थी; 8 आरोपी गिरफ्तार
ओडिशा के गंजाम जिले के गोपालपुर बीच पर एक कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। रविवार शाम छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ बीच पर घूमने गई थी, जहां करीब 10 अज्ञात युवकों ने उन पर हमला किया और छात्रा के साथ गैंगरेप किया। वहीं, छात्रा के दोस्त को साइड में ले जाकर बांध दिया और दोस्त के साथ उसकी फोटो को इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। सोमवार को पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 70 के तहत गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित किया गया है। आरोपियों ने पहले दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर डालने की धमकी दी पुलिस ने बताया कि पीड़ित छात्रा पास के ही जिले की रहने वाली है और वह बेरहामपुर में एक निजी मैस में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसका दोस्त भी उसी कॉलेज का छात्र है। ये दोनों बीच के एक सुनसान हिस्से में बैठे थे, तभी करीब 10 लोगों का एक समूह वहां पहुंचा और आरोपियों ने पहले दोनों की तस्वीरें लीं और इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। आरोपी छात्रा के दोस्त को दूर खींचकर ले गए फिर, छात्रा के दोस्त को जबरन दूर खींचकर ले गए। उसे बांधने के बाद आरोपियों ने छात्रा से बारी-बारी से गैंगरेप किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण मंगलवार को किया जाएगा। -------------------------------- ओडिशा में रेप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ओडिशा में रेप के आरोपी की हत्या, शव जलाया:जंगल से हड्डियां और राख बरामद; 8 महिलाओं सहित 10 गिरफ्तार ओडिशा के गजपति जिले में 60 साल के रेप के आरोपी की हत्या करके शव जला दिया गया। पुलिस ने 10 लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें 8 महिलाएं और दो पुरुष हैं। पुलिस ने गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर वन क्षेत्र के पास एक पहाड़ी से मृतक की हड्डियां और राख बरामद की। पुलिस ने बताया कि, जिन महिलाओं को पकड़ा गया है, वे सभी यौन शोषण का शिकार हुईं थीं। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0