ओडिशा में यूट्यूबर डैम में बहा, VIDEO:तेज धार में खड़ा होकर रील बना रहा था; दोस्त चिल्लाते रह गए

Aug 25, 2025 - 10:00
 0
ओडिशा में यूट्यूबर डैम में बहा, VIDEO:तेज धार में खड़ा होकर रील बना रहा था; दोस्त चिल्लाते रह गए
ओडिशा के कोरापुट जिले में डुडुमा झरने पर रील शूट करने पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। 22 साल का सागर टुडु यूट्यूबर था। वह गंजाम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला था। घटना रविवार दोपहर की है। सागर अपने दोस्त अभिजीत बेहरा के साथ झरने पर पहुंचा था। वह अपने यूट्यूब चैनल के लिए टूरिस्ट प्लेस की वीडियो-रील शूट करता था। झरने का ड्रोन शॉट लेने के लिए सेटअप लगाया। इसके बाद सागर पानी में उतर गया। सागर बड़े पत्थर पर खड़ा था, तभी झरने का बहाव तेज हो गया। इलाके में तेज बारिश होने के कारण माचकुंडा डैम अथॉरिटी ने यहां पर पानी छोड़ था। इसका अलर्ट भी जारी किया था। बहाव तेज होने के कारण सागर वहां फंस गया। किनारे खड़ा सागर का दोस्त और अन्य लोग उसे बचाने के लिए रस्सी लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक तेज बहाव में सागर बह गया। यह पूरी घटना मोबाइल वीडियो में रिकॉर्ड हुई। कुछ सेकेंड बाद ही सागर पानी में गायब हो गया। माचकुंडा पुलिस ने बताया पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सागर की तलाश में जुटी हुई है। घटना के 3 तस्वीरें... .......................... यह खबर भी पढ़ें... MP: सांप पकड़कर गले में डालकर घूम रहे शख्स को सांप ने डसा, मौत मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघौगढ़ में सर्प मित्र की सांप के काटने से मौत हो गई थी। दीपक नाम का शख्स कई सालों से सांप पकड़ने का काम करते था। दीपक महावर को इलाके में सर्प मित्र के रूप में जाना जाता था। वे अब तक सैकड़ों घरों से सांप पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ चुके थे। उनकी असामयिक मौत से राघौगढ़ व आसपास के गांवों में शोक की लहर है। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0