ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो भारत में लॉन्च:50MP सेल्फी कैमरा, 6200mAh बैटरी और MT 8450 प्रोसेसर; शुरुआती कीमत ₹37,999

Jul 3, 2025 - 20:00
 0
ओप्पो रेनो 14 और रेनो 14 प्रो भारत में लॉन्च:50MP सेल्फी कैमरा, 6200mAh बैटरी और MT 8450 प्रोसेसर; शुरुआती कीमत ₹37,999
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में ओप्पो रेनो 14 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन रेनो 14 और रेनो 14 प्रो लॉन्च किए गए हैं। ओप्पो रेनो 14 प्रो स्मार्टफोन में 6.83 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर और 6200mAh की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में पेश हुए हैं। ओप्पो रेनो 14 पर्ल व्हाइट और फॉरेस्ट ग्रीन में अवेलेबल होगा तो, वहीं रेनो 14 प्रो पर्ल व्हाइट के साथ टाइटेनियम ग्रे भी अवेलेबल होगा। बायर्स इन दोनों स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। 8 जुलाई से इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन डिटेल में... डिस्प्ले सीरीज के बेस बर्जन यानी रेनो 14 में 6.59 इंच वहीं 14 प्रो में 6.83 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम वहीं, परफॉर्मेंस के लिए रेनो 14 प्रो में एंड्रॉयड 15, कलर OS 15 पर रन करने वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 चिपसेट दी गई है। रेनो 14 में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया है। हाइट, विड्थ, थिकनेस और वेट रेनो 14 प्रो का हाइट 16.34cm, विड्थ 7.70cm और थिकनेस 0.75cm है। इसका वजन 201 ग्राम है। वही, बेस वर्जन रेनो 14 का डायमेंशन 15.79cmx7.47cmx0.74cm वहीं इसका वजन 187 ग्राम है। कैमरा रेनो 14 प्रो में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP का वाइड एंगल लेंस, 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस दिया है। वहीं बेस मॉडल यानी रेनो 14 में यह 50MP+8MP+50MP है। ---------------------------- कंपनी ने जनवरी में ओप्पो रेनो 13 सीरीज लॉन्च किया था ... उसके भी स्पेसिफिकेशन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0