औराई थाना क्षेत्र के तीऊरी पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे पर 18 सितंबर को एक अज्ञात व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे एक मंदबुद्धि व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। घटना के बाद व्यक्ति खून से लथपथ सड़क पर पड़ा था। किसी वाहन चालक ने इस पर ध्यान नहीं दिया। एक बाइक सवार ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को मृतक अवस्था में कोतवाली ले आई। पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की, लेकिन मृतक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं, पेट्रोल पंप और आसपास के दुकानदारों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक मंदबुद्धि व्यक्ति नेशनल हाईवे पर घूम रहा था और वहीं सोता भी था। आशंका जताई जा रही है कि यह वही व्यक्ति हो सकता है। इस संबंध में कोतवाल रामसरी गौतम ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति का किसी अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है।