औरैया में ऑटो चालक की सड़क हादसे में मौत:बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर कार ने मारी टक्कर

Dec 14, 2025 - 22:00
 0
औरैया में ऑटो चालक की सड़क हादसे में मौत:बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर कार ने मारी टक्कर
औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के आशा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर रविवार रात करीब 8 बजे एक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड से छछुंद की ओर आ रही वेगनआर कार ने मुहम्मदाबाद गांव की ओर से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक अनवर (30 वर्ष), पुत्र निवाइस अली, निवासी दलीपपुर, की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर के बाद वेगनआर में सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर वेगनआर कार को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार वाहन सवारों की तलाश जारी है। अनवर अपने तीन भाइयों में से एक था। उसके परिवार में पत्नी नशिम बेगम, मां अनिशा और एक छोटी बेटी इलमा है। उसकी पत्नी गर्भवती भी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0