औरैया में खनन कर रहे JCB ने युवक को कुचला:नोएडा से छुट्टी पर घर आया था, परिजनों ने किया सड़क जाम

Sep 21, 2025 - 00:00
 0
औरैया में खनन कर रहे JCB ने युवक को कुचला:नोएडा से छुट्टी पर घर आया था, परिजनों ने किया सड़क जाम
फफूंद थाना क्षेत्र के औरैया फफूंद मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। अवैध खनन में लगी JCB ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बम्होरी का पुरवा निवासी 22 वर्षीय बाबू उर्फ अभिजीत पुत्र विशंभर निषाद के रूप में हुई। वह नोएडा में मजदूरी करता था और एक माह पहले ही घर आया था। शनिवार की रात साढ़े सात बजे वह गांव से बाइक पर देवरपुर जा रहा था। देवरपुर गांव से पहले शराब ठेका के पास नदी के लिए चकरोड से तेज गति से आई JCB ने उसे कुचल दिया। घटना के बाद JCB चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर नदी किनारे से JCB को बरामद कर लिया। पुलिस की कार्रवाई के आश्वासन के बाद दो घंटे में जाम खुला। मृतक की छह माह की बेटी है। वह पांच भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर का था। थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि JCB को जब्त कर लिया गया है। हालांकि उन्होंने अवैध खनन की जानकारी से इनकार किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0