औरैया में दर्दनाक सड़क हादसा:हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बाइक पर ‘पुलिस’ लिखा था

Dec 11, 2025 - 13:00
 0
औरैया में दर्दनाक सड़क हादसा:हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, बाइक पर ‘पुलिस’ लिखा था
औरैया कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अमरदीप ढाबे के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय विकास पुत्र रामबाबू निवासी हरिहरपुर, सिकंदरा (कानपुर देहात) के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार, विकास अपने मामा के घर शिकोहाबाद गया था और देर रात बाइक से वापस लौट रहा था। इसी दौरान अमरदीप ढाबे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले गई, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, युवक की बाइक पर ‘पुलिस’ लिखा हुआ था और उसने पुलिस जैकेट भी पहन रखी थी, जिसके चलते शुरुआती पहचान में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि विकास पुलिस विभाग में कार्यरत नहीं था, बल्कि उसके रिश्तेदार पुलिस में नौकरी करते हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0