औरैया में महिला सुरक्षा अभियान शुरू:जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Sep 26, 2025 - 15:00
 0
औरैया में महिला सुरक्षा अभियान शुरू:जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
औरैया में 26 सितंबर 2025 को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों का उद्देश्य जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चियों को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और सशक्त बनने का संदेश देना है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक औरैया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया, 'इन जागरूकता वाहनों के जरिए हम घर-घर तक यह संदेश पहुंचाएंगे कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं और कानून उनके साथ है। समाज में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।' इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी और आमजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0