औरैया में बुधवार सुबह सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (ARTO) नानक चंद शर्मा ने स्कूल वाहनों की विशेष जांच की। कानपुर रोड स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र में यह अभियान चलाया गया। परिवहन विभाग की टीम ने स्कूल बसों और अन्य वाहनों की जांच की। एक स्कूल बस और एक वैन समेत चार वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए। इन वाहनों को सीज कर दिया गया। वाहन चालकों से 47,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। ARTO नानक चंद शर्मा ने कहा कि यह अभियान बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने स्कूल वाहन संचालकों को चेतावनी दी। नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच में वाहनों के कागजात, ड्राइवरों के लाइसेंस और वाहन की फिटनेस देखी गई। परिवहन विभाग ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। इससे अभिभावकों को भरोसा होगा कि उनके बच्चे सुरक्षित स्कूल पहुंच रहे हैं।