कक्षा 8 की उन्नति बनी एक दिन की डीएम:इटावा में सुनी जनता की समस्याएं, निकाली मिशन शक्ति रैली

Sep 23, 2025 - 15:00
 0
कक्षा 8 की उन्नति बनी एक दिन की डीएम:इटावा में सुनी जनता की समस्याएं, निकाली मिशन शक्ति रैली
इटावा। मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम के तहत इटावा जिला प्रशासन ने मंगलवार को अनोखी पहल की। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा उन्नति यादव को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। छात्रा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। एक दिन की जिलाधिकारी उन्नति यादव ने कहा कि उन्हें विज्ञान विषय पढ़ना बेहद पसंद है और वह पढ़-लिखकर भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी बनकर गरीब और असहाय लोगों की मदद करना और जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्नति ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम का मकसद यही है कि बेटियां खुद को कमजोर नहीं, बल्कि सबल और समर्थ महसूस करें। उन्होंने कहा कि बच्चियों के भीतर अपार क्षमता है, जिसे विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए उजागर किया जा सकता है। इसके बाद छात्रा जिलाधिकारी ने गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा निकाली गई महिला जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह साइकिल रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर नुमाइश पंडाल तक संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0