कटिया कनेक्शन पर गिरी बिजली:अमीनाबाद, चौक, काकोरी में चला लेसा-विजिलेंस का शिकंजा, 24 पर FIR

May 29, 2025 - 00:00
 0
कटिया कनेक्शन पर गिरी बिजली:अमीनाबाद, चौक, काकोरी में चला लेसा-विजिलेंस का शिकंजा, 24 पर FIR
लखनऊ में अवैध बिजली कनेक्शन की काट के लिए लेसा और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने बड़ा अभियान छेड़ दिया। अमीनाबाद, चौक और काकोरी में अचानक हुई छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। छतों और छज्जों से धड़ाधड़ कटिया खींची जाने लगी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी कर ली और खंभों से सभी अवैध कनेक्शन काट दिए। भीषण गर्मी और कटी बिजली, भड़के लोग जैसे ही बिजली कटी, भीषण गर्मी में लोग घरों से बाहर निकल आए और कनेक्शन जोड़ने का दबाव बनाने लगे। लेकिन इस बार बिजली विभाग के कर्मचारी सख्त तेवर में दिखे। शिकायतों की अनसुनी कर टीम ने अपना काम जारी रखा। लेसा ने 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ गुलरेज अली के नेतृत्व में कार्रवाई विक्टोरिया सबस्टेशन के एसडीओ गुलरेज अली के नेतृत्व में टीम ने कश्मीरी मोहल्ला और महमूद नगर में छापेमारी की। यहां बिजलीकर्मियों को देख कई घरों में ताले लग गए, तो कई लोग छतों पर चढ़कर कटिया हटाने लगे। बावजूद इसके टीम ने वीडियोग्राफी कर सबूत इकट्ठा किए और अवैध कनेक्शन काट डाले। नामजद हुए ये चेहरे एसडीओ गुलरेज अली ने बताया कि हसीम फातिमा, मुनव्वर अली, हसन आगा, मोहम्मद वसी, आरए शाह, सलमान मिर्जा और शालिया खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कसाईबाड़ा से लेकर काकोरी तक चला ऑपरेशन अमीनाबाद के कसाईबाड़ा में तीन लोग रंगेहाथ बिजली चोरी में पकड़े गए। काकोरी के बाजनगर निवासी नासिर के घर छह किलोवाट लोड की चोरी पकड़ी गई, वहीं उपभोक्ता तौफीक के घर पांच किलोवाट लोड का कटिया कनेक्शन मिला। बीकेटी के महेश प्रताप सिंह भी छह किलोवाट की चोरी करते पकड़े गए। 15 और लोग भी फंसे रामगंज, बालागंज, यासीनगंज और कृष्णपुरी में भी अभियान चला, जहां 15 अन्य उपभोक्ता बिजली चोरी में पकड़े गए। विभाग ने सभी पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। बिजली चोरी नहीं होगी बर्दाश्त – लेसा लेसा अधिकारियों ने साफ कहा है कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी ऐसे ही सख्त अभियान जारी रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0