कन्नौज शहर में एक बार फिर आवारा गौवंशों का आतंक दिखने लगा है। शहर के मुख्य तिराहों और चौराहों पर ये जानवर घूमते नजर आ रहे हैं। इससे राहगीरों और स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। आवारा गौवंशों के लिए कन्नौज नगर पालिका ने सदर तहसील के पास गौशाला बनाई थी। लेकिन कुछ समय पहले ही इस गौशाला को बंद कर दिया गया। अब वहां टेम्पो स्टैंड का बोर्ड लगा दिया गया है। हालांकि वहां एक भी टेम्पो खड़ा नहीं दिखता है। इसके बावजूद नगर पालिका ऑटो ड्राइवरों से वसूली के लिए स्टैंड की खानापूर्ति कर रही है। जीटी रोड पर रहती है भीड़भाड़
गौशाला के अभाव में सरायमीरा क्षेत्र में दिन भर आवारा गौवंश उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। कन्नौज का सरायमीरा एरिया सबसे व्यस्त क्षेत्र है। यहां रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कलक्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्थित हैं। इन स्थानों के कारण दिन भर जीटी रोड पर भीड़भाड़ रहती है। ऐसे में आवारा गौवंशों के कारण राहगीरों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों के लिए भी ये आवारा गौवंश खतरा बने हुए हैं।