कन्नौज में एक टेंट हाउस की गोदाम में रात के वक्त अचानक से आग लग गई। जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। किसी तरह मशक्कत कर आग बुझाई, लेकिन तब तक सारा सामान नष्ट हो गया।घटना सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी क्षेत्र के अम्बेडकर नगर मोहल्ले की है। यहां के रहने वाले बशीरुद्दीन खां के मकान में ही नीचे टेंट हाउस की गोदाम है और ऊपर वह परिवार के साथ रहते हैं। बीती रात करीब 2 बजे गोदाम में अचानक से आग लग गई। धुएं के गुबार देखकर उनकी आंख खुली तो मदद के लिए शोर मचाया। कुछ ही देर में मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। फायर ब्रिगेड को सूचना देकर उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकलवाया गया। कुछ देर बाद मोहल्ले में फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां पहुंच गई। यहां दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर करीब दो घण्टे में आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मामले को लेकर बशीरुद्दीन खां ने बताया कि गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस कारण उनका करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।