कन्नौज जिले के सकरावा थाना क्षेत्र में एक डंपर का ढाला खुलने से सड़क पर आलू बिखर गए। इसके कारण पीछे आ रहे कई बाइक सवार फिसलकर गिर गए और चोटिल हो गए। घटना सौरिख रोड स्थित ग्रामीण बैंक के पास शाम के वक्त हुई। जानकारी के अनुसार, आलू से लदा एक डंपर शाम को सौरिख रोड से गुजर रहा था। ड्राइवर ने मोड़ पर तेजी से डंपर घुमाया, जिससे उसका पिछला ढक्कन (ढाला) खुल गया। देखते ही देखते डंपर में भरे आधे से अधिक आलू सकरावा-सौरिख रोड पर फैल गए। कुछ दूर जाकर ड्राइवर ने डंपर रोका और ढाला बंद किया, जिसके बाद वह वहां से चला गया। सड़क पर आलू बिखरने से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया। सौरिख की ओर जा रहे बाइक सवार अजीत कुमार ने बताया कि मोड़ के पास सड़क पर आलू बिखरे पड़े थे, जो वाहनों के गुजरने से कुचल गए थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उन्हें हल्की चोट आई। अजीत के अलावा कुछ अन्य बाइक सवार भी इसी जगह पर गिरे। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इन दिनों कोल्ड स्टोरेज खाली किए जा रहे हैं। संभवतः ये आलू कोल्ड स्टोरेज से निकलवाकर कहीं फेंकने के लिए ले जाए जा रहे थे, तभी डंपर का ढाला खुलने से सड़क पर बिखर गए।