कन्नौज में मंगलवार को पूर्व सैनिकों ने विजय दिवस पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया। इस अवसर पर तिरंगा ध्वज फहराया गया और देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में सदर एसडीएम वैशाली (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। यह आयोजन सरायमीरा–कन्नौज रोड स्थित सदर ब्लॉक के निकट सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। सैनिकों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। सदर एसडीएम वैशाली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल रोहित भटारा ने 1971 के भारत–पाकिस्तान युद्ध का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना और बांग्लादेश की संयुक्त सेना ने पाकिस्तान को पराजित किया था, जिसमें पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। इसी ऐतिहासिक विजय के परिणामस्वरूप बांग्लादेश का गठन हुआ। कर्नल भटारा ने विजय दिवस को हर भारतीय के लिए गर्व, शौर्य और बलिदान का प्रतीक बताया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ कार्य करने और ईश्वर में विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया।