कन्नौज जिले के तालग्राम कस्बे में रात के समय शराब ठेके से अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। यहां तय समय के बाद शटर गिरा होने के बावजूद चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। शटर के ऊपर से ग्राहकों को शराब बेचते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है। यह मामला तालग्राम कस्बे की सब्जी मंडी स्थित शराब ठेके का बताया जा रहा है। वीडियो में दो ग्राहक शटर के ऊपर से शराब खरीदते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, ठेके पर देर रात तक अवैध बिक्री जारी रहती है। ठेके के पास ही रामलीला महोत्सव का आयोजन चल रहा है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि रात में ठेका खुला रहने से शराबी आयोजन स्थल के आसपास मंडराते रहते हैं। नशे में धुत लोगों ने कई बार कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की, जिससे कलाकारों और दर्शकों को परेशानी हो रही है। सिंह ने प्रशासन से इस अवैध बिक्री को तुरंत बंद कराने की मांग की है, ताकि धार्मिक आयोजन की गरिमा बनी रहे। स्थानीय निवासियों ने भी रात में शराबियों के जमावड़े से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस और आबकारी विभाग को इसकी जानकारी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।