कफ सिरप मामले में भोला जायसवाल आज कोर्ट में पेश:पुलिस 14 दिन की रिमांड के लिए अनुरोध करेगी

Dec 22, 2025 - 13:00
 0
कफ सिरप मामले में भोला जायसवाल आज कोर्ट में पेश:पुलिस 14 दिन की रिमांड के लिए अनुरोध करेगी
जौनपुर पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में दूसरे जिले से गिरफ्तार आरोपी भोला जायसवाल को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उसकी 14 दिन की रिमांड मांगेगी। जांच में नाम सामने आने के बाद फरार हुए तीन फर्म संचालकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किए गए हैं। मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) की प्रमुख सहायक पुलिस अधीक्षक गोल्डी गुप्ता ने बताया कि कोडीनयुक्त कफ सिरप के दुरुपयोग और अवैध आपूर्ति के संबंध में सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुष्टि की कि तीन फर्म मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं, ताकि उन्हें जिले से बाहर या विदेश भागने से रोका जा सके। पुलिस का मानना है कि यह मामला केवल अवैध बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार एक संगठित नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। गोल्डी गुप्ता ने यह भी बताया कि आरोपियों द्वारा दायर एफआईआर रद्द करने की याचिका को न्यायालय ने खारिज कर दिया है। इसके बाद, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी भोला जायसवाल को आज जौनपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसआईटी भोला जायसवाल से विस्तृत पूछताछ के लिए 14 दिन की पुलिस कस्टडी का अनुरोध करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0